ऑल इंडिया इमाम प्रमुख से मिलने पहुंचे मोहन भागवत : मस्जिद में जाकर की मुलाकात

Edited By:  |
rss chief mohan bhagvat meeting with imam rss chief mohan bhagvat meeting with imam

PATNA- आरएसएस चीफ मोहन भागवत आज दिल्ली स्थित भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद इल्यिसी से मिलने पहुंचे। इस बैठक में भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी भी शामिल थे। मुस्लिम समाज के पांच बुद्धिजीवियों के साथ मोहन भागवत के इस बैठक को काभी महत्वपूर्ण बताया जाता है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस बैठक में वर्तमान समय से संबंधित सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

एसवाई कुरैशी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि मोहन भागवत ने गो हत्या सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जिसे मुस्लिम समाज भी स्वीकार करता है। देश में लागू कानून के अनुसार गो हत्या प्रतिबंधित है। अगर मुस्लिम समाज का कोई भी इस कानून को तोड़ता है तो यह सरासर गलत है।

मुलाकात के बाद मीडिया ने डॉ उमर अहमद से पूछा कि भागवत ने कुछ समय पहले हिंदू-मुस्लिम एकता वाला बयान दिया था इस पर आप क्या कहेंगे, इमाम ने जवाब में कहा जो उन्होंने कहा वो सही हैए क्योंकि वे राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि हैं। जो उन्होंने कह दिया वो ठीक है।


Copy