BIHAR CRIME : नालंदा में SBI ग्राहक सेवा केंद्र से करीब 2.60 लाख की लूट

Edited By:  |
Rs 2.60 lakh looted from SBI customer service center in Nalanda Rs 2.60 lakh looted from SBI customer service center in Nalanda


नालंदा:-नालंदा जिले केनगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहक सेवा केंद्र से2.60लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है और ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे लूटकर आसानी से फरार हो गए।


ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संदीप पटेल ने बताया कि वह अपने ग्राहक सेवा केंद्र में था। उसी दौरान दो युवक मास्क लगाकर अंदर घुसा।

उसके बाद हथियार दिखा राशि लूट भागने के दौरान बाहर से गेट लगाकर रामघाट की ओर फरार हो गए। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।