आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई : रांची रेलवे स्टेशन पर 3 नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से बचाया
रांची : आरपीएफ ने झारखंड के रांची से मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है. आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से 3 नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है. यह घटना12अक्टूबर की है.
बताया जा रहा है कि आरपीएफ रांची को एसआईबी टीम से गुप्त सूचना मिली,जिसके आधार पर नन्हे फरिश्ते संस्था और एसआईबी रांची के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म नंबर01Aपर निगरानी रखी गई. लोहरदगा–रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन के पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति तीन नाबालिग लड़कों के साथ देखा गया,जो डरे-सहमे नजर आ रहे थे. पूछताछ में वह व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद सभी को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. पूछताछ में बच्चों ने खुलासा किया कि एक व्यक्ति उन्हें काम दिलाने के बहाने लोहरदगा से लाया और फिर आरोपी जगतपाल उरांव को सौंप दिया गया,जो उन्हें आगे अगरतला ले जाने वाला था. आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जगतपाल उरांव,उम्र33वर्ष,को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसे इस काम के लिए₹5000मिले थे और वह पहले भी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहा है.
तीनों नाबालिगों को सुरक्षित बचाकर तत्काल देखभाल मुहैया कराई गई और आरोपी को 13 अक्टूबर को एएचएटीयू, रांची को सौंप दिया गया.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--