RPF और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प : चाईबासा के बांसपानी रेलवे स्टेशन पर हुई झड़प में एक RPF जवान और एक ग्रामीण की मौत

Edited By:  |
Reported By:
RPF AUR GRAMINI KI JHARAP ME DO KI MAUT SE SANSANI RPF AUR GRAMINI KI JHARAP ME DO KI MAUT SE SANSANI

चाईबासा:- बड़ी घटना पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर रेलवे डिविजन के बांसपानी रेलवे स्टेशन पर हुई है,जहां ग्रामीणओं और RPF के बीाच हिंसक झपड़ पर दोनो तरफ से एक-ेक की मौत हो गयी है।इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और जिला प्रशासन ने बांसपानी रेलवे स्टेशन एवं आस-पास मे धारा 144 लगा दिया है।

मिली जानकारी के अऩुसार मंगलवार देर रात लगभग 9 बजे बांसपानी रेलवे साइडिंग में आयरन चोरी मामले में बांसपानी गांव के ही एक युवक को पकड़कर आरपीएसएफ ने पिटाई की थी, जिसके बाद युवक ने दम तोड़ दिया था।युवक के मौत की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बांसपानी स्टेशन पहुंचकर तोड़फोड़ करते हुए रेलवे कर्मियों से जमकर मारपीट की।इसके साथ ही चार आरपीएफ जवानों को बंधक बनाकर पिटाई की गई, जिसमें से एक आरपीएफ जवान की मौत हो चुकी है।दोनो तरफ से हुए मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।इस मामले में प्रशासन ने बांसपानी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है।इसके साथ ही पुलिस और आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे और प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहें हैं।

गौरतलब है कि युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांसपानी रेलवे स्टेशन के पूरे सिस्टम में तोड़-फोड़ कर बर्बाद कर दिया है।पूरे सिस्टम की ठीक करने में रेलवे प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही ।इस तोड़फोड़ के दौरान 4 आरपीएफ जवानों की बंधक बनाकर पिटाई ग्रामीणों ने कर दी थी,जिसमें से एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई है जबकि तीन घायल जवान का इलाज जोड़ा टाटा स्टील अस्पताल में किया जा रहा है , जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


Copy