Bihar Crime : 12 घंटे के भीतर लूटकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार

Edited By:  |
Robbery revealed within 12 hours, 3 arrested Robbery revealed within 12 hours, 3 arrested

नवादा:- नवादा से बड़ी खबर है जहां देवीबीघा थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सिर्फ12घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है।

घटना नवादा जिले की19नवंबर की शाम की है। देवी बीघा थाना क्षेत्रके देवी बिगहा गांव में महेश कुमार पिता गिरजा प्रसाद यादव से रोड पर अपराधियों ने मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया। सूचना मिलते ही देवी बीघा पुलिस सक्रिय हुई और तलाश शुरू की।

पुलिस ने तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इसी दौरान अपराधी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों—संदीप उर्फ गब्बर और नवलेश कुमार—दोनों को भी बाद में दबोच लिया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल,बिना नंबर से होंडा साइन मोटरसाइकिल एक लैपटॉप, 1035रुपये नगद,फिंगर प्रिंट डिवाइस, ATMकार्ड,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।

नवादासेदिनेश कुमार की रिपोर्ट