ROAD ACCIDENT : धनबाद में सड़क हादसे में स्कूटीसवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, चालक हिरासत में

Edited By:  |
Reported By:
road accident road accident

निरसा : बड़ी खबर धनबाद के निरसा से है जहां कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के कालीमंडा के पास सोमवार की सुबह बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा. हादसे में स्कूटी सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई की और सड़क जाम कर दिया.

दते हुए करीब दस फिट ले गया जहां घटनास्थल पर युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक युवक की पहचान एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत पानी टंकी निवासी टिंकू दुबे की रूप में हुई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के कालीमंडा के समीप स्कूटी पर सवार एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत पानी टंकी निवासी टिंकू दुबे नामक युवक पेट्रोल भरवाने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ने उसे पीछे से धक्का मारते हुए निकल गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोषित लोगों एवं परिजनों ने चालक की जमकर पिटाई की. उसके बाद कुछ लोगों ने उसे जलाने का प्रयास किया. लेकिन उससे पहले ही गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाने में सफल हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

वहीं एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय राम ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्य है. ट्रैक्टर एवं टेम्पू चलाने वाले अधिकांश चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. आज की घटना इसी का अंजाम है. इसका जिम्मेवार प्रशासन है. मृतक टिंकू दुबे अपने भाभी को लेकर एक्सरे कराने यहां पहुंचे थे. भाभी को छोड़कर पेट्रोल लाने निकल ही रहे थे कि एग्यारकुंड की ओर से बौराई ट्रेक्टर स्कूटी को धक्का मारते हुए उस पर चढ़ा दिया जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. हमारी मांग है कि ऐसे चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और प्रशासन से मांग करूंगा कि सड़क को चौड़ीकरण की जाए और जगह जगह स्पीड ब्रेकर बनाई जाए और बिना लाइसेंस के ड्राइवरी करने वाले पर सख्ती से पेस आए. तभी घटना कर अंकुश लग पाएगा.