ROAD ACCIDENT : बोकारो में सवारी गाड़ी पलटने से 1 व्यक्ति की मौत, 12 घायल, अस्पताल में भर्ती
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां गोमिया के कर्माटांड़ के पास यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी अचानक पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 1 दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने घायलों को पहले गोमिया सीएचसी ले गये. इसके बाद कुछ घायलों को रांची और कुछ को बोकारो रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि लोधी से गोमिया आ रही यात्रियों से खचाखच भरी सवारी गाड़ी कर्माटांड़ के समीप पलट गई. दुर्घटना में एक की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन यात्री घायल हो गये. सवारी गाड़ी काफी तेज गति से आ रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी रॉन्ग साइड की ओर जाती हुई पलट गई. घटना के बाद घायलों का इलाज पहले गोमिया सीएससी में किया गया. इसके बाद कुछ को रांची और कुछ घायलों को बोकारो रेफर किया गया है. घायल बाइक सवार ने बताया कि सवारी गाड़ी काफी तेजी से होने के कारण यह हादसा हुआ है.