ROAD ACCIDENT : बोकारो में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चास नगर निगम के रिटायर्ड प्रधान सहायक की दर्दनाक मौत

Edited By:  |
Reported By:
road accident road accident

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहांपिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ एनएच पर अमृत पार्क के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चास नगर निगम के रिटायर्ड प्रधान सहायक की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ एनएच पर अमृत पार्क के समीप चास नगर निगम के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सुशील कुमार पाठक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक सुशील कुमार पाठक2016में चास नगर निगम से रिटायर्ड हुए थे. वह प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. मॉर्निंग वॉक के दौरान वे अमृत पार्क के पास खड़े थे.इसी दौरान उन्हें अज्ञात वाहन ने रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस अमृत पार्क में लगे सीसीटीवी से अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुट गई है. वहीं घटना के बाद नगर निगम परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है.