BIG BREAKING : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में भर्ती
NEW DELHI :राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत एकबार फिर बिगड़ गयी है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि दो साल पहले ही लालू प्रसाद की किडनी का ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था।
लालू प्रसाद की बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि यूरिन में परेशानी के बाद उन्हें दिल्ली AIIMS लाया गया है, जहां वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं और उनका इलाज जारी है। करीबियों की माने तो उन्हें रेगुलर चेकअप के लिए दिल्ली एम्स लाया गया है। इस जांच में दो दिनों का वक्त लग सकता है।
सिंगापुर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का दो साल पहले सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उन्हें भीड़भाड़ से दूर रहने की हिदायत दी गई थी लेकिन वे बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार के लिए सारण भी गये थे। वे किडनी की बीमारी के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं। वे हार्ट के भी पेशेंट हैं।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा निशाना साधा था और इस्तीफा मांगा था। उन्होंने कहा था कि किसी भी कीमत पर वे विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे।