चेतन आनंद ने बता दिया : आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद बोले- तीन PA के पार्टी में मची है भगदड़, वहां रहना ठीक नहीं

Edited By:  |
 RJD's rebel MLA Chetan Anand said - there is a stampede in the party of three PAs, it is not right to stay there  RJD's rebel MLA Chetan Anand said - there is a stampede in the party of three PAs, it is not right to stay there

Desk: नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के पहले आरजेडी (RJD) नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पार्टी आरजेडी के लोग खेला होने का दावा कर रहे थे। लेकिन विश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने के बाद खुद आरजेडी में खेला होना शुरू हो गया। एक के बाद एक आरजेडी विधायकों ने पाला बदलना शुरू कर दिया है। विश्वास प्रस्ताव के दिन ही जहां तीन विधायकों ने सत्ता पक्ष का समर्थन कर दिया वहीं अब संगीता कुमारी के बाद भभुआ के विधायक भरत बिंद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

भरत बिंद (Bharat Bind) के बीजेपी में शामिल होने पर बागी विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) ने कहा कि आरजेडी में तीनPAके कारण ऐसी नौबत आई है। जहां विधायकों को मान सम्मान नहीं मिलेगा वहां से हट जाना ही अच्छा होता है।
वहीं मोहनीया विधायक संगीता कुमारी (Sangeeta Kumari) ने भरत बिंद के फैसले का स्वागत करते हुए आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि RJD में मुझे दलित होने के कारण गाली दी जाती थी, एक विधायक होने के बाद भी पंचायत स्तर तक का निर्णय में नहीं ले पाती थी। ऐसे में वहां रहना मुश्किल था।

बता दें कि आरजेडी में लगातार बागी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले चेतन आनंद, प्रहलाद यादव (Prahlad Yadav) और अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) ने बागी तेवर दिखाया। अब संगीता देवी और भरत बिंद (Bharat Bind) ने पार्टी से ही नाता तोड़ लिया। अब देखने वाली बात होगी की अगला नाम कौन सा होगा, या फिर ये सिलसिला यहीं थम जाएगा।


Copy