राजद नेता तेजस्वी यादव ने किया ऐलान : कहा-महागठबंधन सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को दिया जाएगा 30,000 रुपये

Edited By:  |
rjd neta tejaswi yadav ne kiya ailaan rjd neta tejaswi yadav ne kiya ailaan

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहले चरण का प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है, और बिहार की जनता पूरी तरह से बदलाव और परिवर्तन के मूड में है. बिहार में परिवर्तन होकर रहेगा, क्योंकि बिहार की जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है.

उन्होंने कहा कि माई-बहिन मान योजना के प्रति बिहार की महिलाओं में काफी उत्साह है और महिलाएं इस बात के प्रति संकल्पित है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो उन्हें आर्थिक न्याय और सहयोग मिलेगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर मकर संक्रांति के दिन यानि 14 जनवरी 2026 को माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक मुश्त बारह महीने की राशि तीस हजार रुपये दिया जाएगा.

तेजस्वी ने कहा कि सभी जीविका दीदियों और अन्य समूह के कैडर की दीदियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा और सभी जीविका कम्युनिटी मोबिलाइजर्स दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. उनके लिए प्रतिमाह तीस हजार रुपए निर्धारित किए जाएंगे. साथ ही उनके द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज माफ किया जाएगा तथा दो वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जीविका कैडर के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को भी मानदेय प्रदान किया जाएगा. और पांच लाख रुपए तक का बीमा तमाम दीदियों के लिए किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि पुरानी (ओल्ड) पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. जितने भी सरकारी कर्मचारी है उनकी ट्रांसफर और पोस्टिंग 70 किलोमीटर के दायरे में की जाएगी.

तेजस्वी ने आगे कहा कि किसानों को धान और गेहूं का समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस का लाभ दिया जाएगा. जहां किसानों को धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा बोनस के रूप में प्रति क्विंटल तीन सौ रुपए दिए जाएंगे. वहीं गेहूं पर भी समर्थन मूल्य के अलावा चार सौ रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त दिए जाएंगे. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराया जाएगा. सभी पैक्सों और व्यापार मंडल के अध्यक्ष को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा और 8463 पैक्सों के लिए मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी,राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह,राज्यसभा सांसद संजय यादव एवं प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद भी उपस्थित थे.