जनता को जगाने के लिए दिल्ली में शंखनाद करेंगे लालू : राष्ट्रीय अधिवेशन में 22 राज्यों से पहुंचेंगे 5,000 लोग

Edited By:  |
rjd national council meeting held at delhi rjd national council meeting held at delhi

PATNA- राजद नेता श्याम रजक ने कहा है कि वर्तमान में देश की स्थिति बहुत ही खराब है। ऐसी स्थिति में समाज को जोड़ने का जो राजनीतिक दल जोड़ने का काम कर रही है उसका नाम है राष्ट्रीय जनता दल। राजद पार्टी का अधिवेशन हर 3 साल पर आयोजित की जाती है। जो इस बार दिल्ली में आयोजित की जा रही है। श्याम रजक ने बताया कि देश भर के 22 राज्यों से प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होंगे।

इस सम्मेलन में देश की स्थिति और परिस्थिति पर ग्रहण विचार विमर्श किया जाएगा। राजद के उस मंच से देश के सभी विपक्षी दलों को एक करने का आह्वान भी किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश भर से लगभग 5000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। श्याम रज्जक ने बताया कि तालकटोरा स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी सेंटर के पास आयोजित की जाएगी। लोगों को ठहराने के लिए कई स्थानों पर व्यवस्था की गई है। श्याम रजक ने कहा कि दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन का बहुत बड़ा महत्व है। जनता को जगाने के लिए हस्तिनापुर से शंखनाद किया जाएगा।


Copy