बिहार विधानसभा में हंगामा : CM की कुर्सी पर बैठने पहुंचे RJD विधायक, भड़के स्पीकर ने चेताया, कहा : भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

Edited By:  |
 RJD MLA tried to sit on CM's chair  RJD MLA tried to sit on CM's chair

PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने सदन में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की कोशिश की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

बिहार विधानसभा में हंगामा

इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि "गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, अव्यवस्था मत फैलाइए।" हंगामा बढ़ता देख उन्होंने मार्शल्स को हस्तक्षेप करने का आदेश दिया और संबंधित विधायकों को सदन से बाहर निकालने के निर्देश दिए।

जानिए आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र का क्या है कहना?

इस पूरे मामले पर आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र का कहना है कि हमारे दल के तीन विधायक जो सत्तापक्ष में जाकर बैठते हैं, हमलोगों की मांग थी कि उनका सीट अलॉटमेंट जहां है, वहां बैठें...नहीं तो उनकी सदस्यता रद्द की जाए। इस संबंध में हमारे दल के नेता तेजस्वी यादव ने लिखकर दिया है लिहाजा इस मामले में सभी विधायकों में आक्रोश था कि आज फैसला हो जाए।

कशिश न्यूज़ से बातचीत करते हुए आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि केवल हम सचेत करने के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे। या तो सीट अलॉटमेंट हो अन्यथा इस तरह के काम चलते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

CM की कुर्सी पर बैठने पहुंचे RJD विधायक

सदन में हो रहे व्यवधान के कारण कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले विपक्ष ने स्मार्ट मीटर को लेकर भी हंगामा किया था। इस मुद्दे को लेकर विरोधी दल लगातार सरकार को घेर रहे हैं। आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगाने में भ्रष्टाचार हुआ है और जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।

दूसरी ओर सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सुधार जनता की भलाई के लिए है। बिहार विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र अब तक विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक और हंगामे के लिए चर्चा में है।

(पटना से आशुतोष चंद्रा के साथ अंकिता सिंह की रिपोर्ट)