विधायक के बिगड़े बोल : जब RJD के जहानाबाद विधायक ने सरकारी कर्मी को बुखार छुड़ा देने की धमकी दी
Jahanabad:-बिहार के जहानाबाद के RJD विधायक सुदय यादव खुलेआम सरकारी कर्मी को बुखार छुड़ा देने की धमकी दे रहें हैं।उनके इस धमकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय आरजेडी विधायक सुदय यादव जहानाबाद के प्रखंड कार्यालय एक कर्मी को धमकी देते नजर आ रहे हैं.
विधायक इस कर्मचारी को बुखार छुड़ा देने की बात कह रहे हैं.वीडियो में विधायक कह रहें हैं कि लाठी से मार कर तुम्हें तोड़ दूंगा .विधायक के इस वीडियो से के वायरल होने पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियायें दे रहें हैं।
मिली जानकारी के अऩुसार जहानाबाद विधायक सुदय यादव को आवास एवं राशन कार्ड बनाने में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.इसी सूचना के आधार पर स्थानीय विधायक कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक कर्मी के साथ ऐसा व्यवहार करते हुए दिखे उनके समर्थक के शिकायत पर विधायक कर्मी को धमकाया .और कहा कि हम भूल जाएंगे आप जहानाबाद के हैं.
इस संबंध में विधायक सुदय ने कहा कि मेरे एक समर्थक मेरे पास सोमवार को आए और कहा कि मेरा राशन कार्ड नहीं बन रहा है और मुझसे पैसे की मांग की जा रही है इसी की शिकायत पर मैंने प्रखंड कार्यालय गया और कर्मी को कहा कि जब सरकार द्वारा आपको वेतन दिया जाता है तो पैसे की मांग क्यों करते हैं लेकिन प्रखंड के कर्मी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में बिना पैसा के कोई कार्य नहीं होता है इसकी शिकायत मुझे रोज रोज मिलती है मैं मकर संक्रांति के बाद मैं ऐलान करता हूं कि अगर इन लोग नहीं सुधरे तो लाठी और कलम दोनों से सुधारा जाएगा