राजद–कांग्रेस त्याग की भावना दिखाए-भाकपा : भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय का बयान – “एनडीए को सत्ता से हटाना वक्त की मांग”
पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.लेकिन अब तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय नहीं हो सका है. इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने चिंता जताई है.
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बयान जारी कर राजद और कांग्रेस से त्याग और सहयोग की भावना दिखाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सीटों के बंटवारे में देरी से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में मायूसी फैल रही है.पांडेय ने कहा कि भाजपा–आरएसएस देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा— “विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रही है, धार्मिक सहिष्णुता पर चोट की जा रही है. सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है. ऐसे में भाजपा को सत्ता से हटाना समय की मांग है.”
भाकपा नेता ने कहा कि एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए वामपंथी, जनवादी और धर्मनिरपेक्ष दलों की व्यापक एकता आवश्यक है.
उन्होंने बताया कि पार्टी‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ नारे के साथ राज्यव्यापी राजनीतिक अभियान चला रही है, जिसका उद्देश्य एनडीए की जगह महागठबंधन कीसरकारबनानाहै.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--