आरजेडी-कांग्रेस पर सुशील मोदी का हमला : बोले - वंशवादी राजनीति के पैरोकारों को तिरंगा फहराना लगता है ढोंग

Edited By:  |
rjd aur congress par sushil modi ka hamla rjd aur congress par sushil modi ka hamla

पटना : राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व और गर्व के हर अवसर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराना देश प्रेम की स्वाभाविक अभिव्यक्ति है, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा फहराने की अपील की, तब से राजद और कांग्रेस को इसमें ढोंग नजर आने लगा।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार में डूबे वंशवादी दलों के जो आत्ममुग्ध पैरोकार अपने दल में लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर पाये, वे तिरंगा फहराने को लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष आज "विरोध के लिए विरोध " की नीति पर चल रहा है। केंद्र सरकार जब 9 माह के भीतर कोरोना वैक्सीन विकसित कराने में सफल हुई, तो विपक्ष ने स्वदेशी वैज्ञानिकों-डाक्टरों को बधाई नहीं दी, बल्कि इसे भाजपा का टीका बता कर अफवाह फैलायी।

वहीँ कोविड के बाद जब सरकार अर्थव्यवस्था को संभालने में सफल रही, तब वे महंगाई को मुद्दा बनाने लगे। जब जीडीपी ग्रोथ ठीक हुई, तब विपक्ष उसकी गणना के तरीके पर विलाप करने लगा। हर मुद्दे पर नकारात्मक रवैया विपक्ष को खोखला कर रहा है।


Copy