माफिया पर नकेल. : अवैध बालू खनन रोकने के लिए भोजपुर के DM-SP ने नदी में ही बैरिकेडिंग करवा दी..

Edited By:  |
Reported By:
RIVER ME BARRICADING RIVER ME BARRICADING

आरा-कोईलवर सोन नदी से अवैध बालू खनन की खबरे अक्सर आती रहती है और इस मामले में अब तक कई अधिकारियों एवं माफिया के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है..अब इस अवैध खनन को रोकने के लिए भोजपुर जिला प्रशासन ने एक नई तरकीब निकाली है.

प्रशासन ने कोईलवर में बने सिक्स लेन पुल के नीचे इस पार से उस पार तक लोहे के पोल से बैरिकेडिंग कर दिया गया है,ताकि बालू लदे नाव का परिचालन रोका जा सके.जिलाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने पहल करते हुए बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए यह नया प्रयोग किया है और उनके आदेश मिलने के बाद जिला खनन विभाग ने पुल के नीचे दोनों तरफ से सोन नदी में लोहे के बड़े-बड़े पिलर को लगाकर रास्ते को रोक दिया है ताकि बड़ी नावें पुल से नहीं पार कर सके.

बताते चलें कि कोईलवर पुल से दक्षिण दिशा में सोन नदी में हजारों की संख्या में नाव वहां पहुंचकर बालू भरकर छपरा जिले के डोरीगंज पहुंचते हैं और वहां से उसको मुंह मांगी कीमत पर बेच देते हैं और अवैध बालू खनन एवं माफियाओं के चलते भोजपुर जिले का यह इलाका पहले से काफी बदनाम रहा है और इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन ने इस पर लगाम लगाने की कोशिश की लेकिन अभी भी या धंधा बदस्तूर जारी था जिसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस दिशा में कारगर पहल करते हुए पूरे नदी को पार करने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है ताकि अवैध खनन को रोका जा सके इस संदर्भ में भोजपुर के जिला अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिस तरह से बाहर के जिलों से आकर बालू माफिया अवैध खनन को अंजाम देते हैं उसी को रोकने के लिए यहां बैरीकटिंग कराया गया है और अब हमें अपनी नाव को लेकर पुल से दक्षिण नहीं जा सकेंगे और बाकी इलाकों में भी वे लोग अवैध खनन पर नजर रख रहे हैं और किसी भी कीमत पर इसको रोका जाएगा.