Jharkhand News : कोडरमा में रिटायर्ड बैंक अधिकारी से 51लाख की ठगी

Edited By:  |
Retired bank officer cheated of Rs 51 lakh in Koderma Retired bank officer cheated of Rs 51 lakh in Koderma

कोडरमा:-कोडरमा में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर51लाख की ठगी कर ली । ठगों ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी सुरेश प्रसाद गुप्ता से कहा की आपके नए खाते से अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इसके बाद ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा और फिर51लाख ट्रांसफर करवा लिए।


पैसा ट्रांसफर से पहले फर्जी सीबीआई जज के सामने पति-पत्नी की वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा हाजिर भी कराया गया। पूरा मामला सामने आने के बाद कोडरमा पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला अब झारखंड विधानसभा तक पहुंच गया है। विधानसभा में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने मामला उठाते हुए कहा कि रिटायर्ड बैंक अधिकारी पति-पत्नी को साइबर ठगों द्वारा हाउस अरेस्ट कर51लाख का ट्रांसफर करवा लिए है। इसे संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है।