Bihar Assembly Winter Session: : बिहार विधानसभा में पेश होगा आरक्षण कोटे का बिल, चौथा दिन भी रहेगा हंगामेदार?

Edited By:  |
reservation-quota-bill-will-be-presented-in-bihar-assembly-will-there-be-ruckus-even-on-the-third-day reservation-quota-bill-will-be-presented-in-bihar-assembly-will-there-be-ruckus-even-on-the-third-day

DESK: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सत्र के चौथे दिन संभावना है की आरक्षण कोटा बढ़ाने वाला बिल पेश किया जा सकता है। बिहार के सभी राजनीतिक दल आरक्षण कोटा बढ़ाने वाले बिल के समर्थन में है। ऐसे में बिहार सरकार को बिहार विधानसभा में बिल पास करवाना आसान होगा।


बता दे की बुधवार की विधानसभा की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही थी। ऐसे में संभावना है की आज का दिन भी विधानसभा में हंगामा हो सकता है। बुधवार को नीतीश कुमार के अटपटे बयान को लेकर विपक्ष ने संसद के अंदर से बाहर तक हंगामा किया था। साथ ही नीतीश कुमार से इस्तीफे की भी मांग की थी।

आज 11 बजे से संसद की कार्यवाही शुरू होगी। शुरुवात प्रश्नकाल से किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लिए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे। उसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में भी सरकार की तरफ से प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा।


बता दे की फिलहाल बिहार में आरक्षण कोटा 60% है। लेकिन कैबिनेट में इसे बढ़ा कर 75% किए जाने पर मुहर लगी है। बिहार में पिछड़ा-अति पिछड़ा और दलित वर्ग को 50% का आरक्षण दिया जाता है। जिसे बढ़ा कर 65% किया जाएगा। वही ईडब्ल्यूएस के लिए पहले से ही 10% आरक्षण देने की व्यवस्था है। जिसे मिला कर बिहार में कुल आरक्षण 75% लागू करने की तैयारी है।