रिटायरमेंट से पहले ही जवान शहीद : ड्यूटी के दौरान अपराधियों की गोली ने किया छलनी, हाजीपुर में छाया मातम


हाजीपुर : बड़ी खबर सामने आ रही है पंजाब-राजस्थान बॉर्डर से जहां ड्यूटी के दौरान ही एक और जवान अपराधियों की गोली का निशाना बन गया। शहीद जवान हाजीपुर का बताया जा रहा है। वहीँ सूचना मिलते ही शहीद के घर कोहराम मच गया। जानकारी मिल रही है कि शहीद जवान 3 महीने बाद ही सेना से रिटायर होने वाला था।
बताया जा रहा है कि मृतक जवान का नाम संजय कुमार है जो कि हाजीपुर के महनार थाना इलाके का रहने वाला था। शहीद जवान का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोली चलाने वाले अपराधी कौन थे।
जवान की तैनाती पंजाब-राजस्थान बॉर्डर स्थित सूरतगढ़ के जंगल में थी। वहीं, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।1999 में आर्मी में चयनित होकर देश की सुरक्षा में तैनात जवान 3 महीना के बाद ही रिटायर हो रहा था। शहीद जवान संजय तीन भाई थे जिसमें से दो भाई देश की सेवा में लगे हुए थे। संजय खुद पंजाब के अमृतसर में तैनात थे तो वहीँ दूसरा भाई कश्मीर में भारत मां की सेवा कर रहा है।
ऋषभ की रिपोर्ट