Republic Day 2025 : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बोकारो के सेक्टर 12 पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Edited By:  |
Reported By:
republic day 2025 republic day 2025

बोकारो:राज्य के पेयजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बोकारो के सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फराकर झंडे को सलामी दी.

इस मौके पर उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न प्लाटून के द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया. इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल रहे. राज्य में चल रही योजनाओं को लेकर झांकियां भी प्रस्तुत की गई. अपने संबोधन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गणतंत्र दिवस की राज्य और बोकारो वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. झारखंड भी अपने विकास के माध्यम से देश में एक अलग पहचान बनाने का काम किया है.

मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि राज्य में चल रही विकास योजनाओं से लोगों के जीवन में भी परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से शांतिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन ने चुनाव को संपन्न कराया है उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों को राज्य और बोकारो जिले में चल रही विकास योजनाओं की भी जानकारी दी.