सुरक्षा में चूक : अपने को MP बताकर स्टेशन के VIP रूम में ठहरी महिला

Edited By:  |
relwe ki bdi laparwahi aayi samne relwe ki bdi laparwahi aayi samne

रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहां एक महिला VIP ट्रीटमेंट पाने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खुद को मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बता कर VIP रूम में ठहरने पहुंची। रेलवे अधिकारियों ने पहले दिन तो उसे रूम दे दिया लेकिन जब वो फिर दुबारा रूम लेने पहुंची तो अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने VIP रूम देने से मना कर दिया। इतना होते ही महिला ने उन अधिकारीयों की नौकरी छीन लेने की धमकी देते हुए प्रधानमंत्री को कॉल लगाने की धमकी देने लगी।

जानकारी मिल रही है कि कटोरिया इलाके की रहने वाली आयशा खातून खुद को बांका की सांसद बता कर भागलपुर रेलवे स्टेशन के VIP रूम में ठहरने के लिए पहुंची। 24 घंटे वहां गुजारने के बाद वह फिर बुधवार के दिन भी ठहरने पहुंच गई। लेकिन इस बार अधिकारियों ने VIP रूम नहीं देने पर प्रधानमंत्री को फोन कर देने की धमकी देने लगी। इस बार कर्मचारियों को शक हो गया और जब उसके कागजों की जांच की गई तो मामला संदिग्ध लगा। उस महिला को स्टेशन मास्टर के रूम में ही बैठा कर मामले की जांच की जा रही थी तभी वह मौका देख कर कहीं चली गयी।

वहीँ इस मामले में स्टेशन मास्टर ने बताया कि महिला की हरकतों पर संदेह होने पर इसकी सूचना रेल विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गई। पदाधिकारियों के निर्देश पर महिला से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि महिला के पास से प्रधानमंत्री को लिखा एक पत्र भी मिला। महिला के पास से मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट का एक id कार्ड भी मिला है।