Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुरेंद्र यादव का बड़ा बयान बोले- 20 साल बाद बिहार में बदलाव तय


पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुरेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी को मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा रहने दीजिए सब घर की बात है सब समय पर होगा समय पर बताएंगे अभी सीट का बंटवारा नहीं हुआ,चुनाव नहीं हुआ अभी क्या बताए लेकिन सब कुछ तय हो चुका है और सब कुछ समय पर बता दिया जाएगा।
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा है कि वोट अधिकार यात्रा का फल यही है की पूरी तरीके से सारा का सारा वोट महा गठबंधन के पक्ष में चला गया है। गया में हमारे अभिभावक देश के प्रधानमंत्री आए थे और उन्होंने सौगात भी दिया लेकिन जो भीड़ वहां से निकली क्या लोगों ने पूछा। महिला ने क्या कहा वह₹500की भीड़ थी लेकिन महा गठबंधन इंडिया अलाउंस के वोटर अधिकारी यात्रा में जो भीड़ थी वह खुद आया हुआ भीड़ था और आत्म बल का वीर था। भाजपा कुछ भी कर ले लेकिन इस बार कुछ होने वाला नहीं है। लोगों ने मन बना लिया है और इस बार लोगों का मन है कि इस बार बिहार में बदलाव होगा।20साल हो चुका है अब बदलाव तय है।
प्रधानमंत्री की मां को गाली दी जाने पर कहा कि एक तो उनकी मां जिंदा नहीं है दूसरी बात है सब की मां है हर नेता की मां-मां होती है। यह भाजपा के द्वारा उड़ाया गया अफवाह था इससे कुछ नहीं होगा। इससे भाजपा का वोट बढ़ाने वाला नहीं है सब कुछ फिक्स हो चुका है बिहार में बदलाव होने वाला है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा यह बयान दिए जाने पर की अवधि जीत गए हैं। अब मगध जीतेंगे उन्होंने कहा कि गलत नहीं बोला अब भाजपा यह नहीं कहती है कि अखिलेश यादव भी गाली देकर चले गए।
पटना से अंकित कुमारकी रिपोर्ट