रांची में अब होगी बेहतर यातायात व्यवस्था : ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर की जनता भी नियम तोड़ने वालों पर रखेगी नजर
रांची : राजधानी रांची में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ सकता है. अब सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, बल्कि शहर की जनता भी इसकी जिम्मेदारी निभाएगी.
रांची ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल की है. यह ट्रैफिक वॉलेंटियर्स स्कीम है. इसमें आम लोग भी अब ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मदद करेंगे. पुलिस के अनुसार इसके तहत आम नागरिक अब ट्रैफिक पुलिस के सहयोगी बनकर नियम तोड़ने वालों पर नजर रखेंगे. ब्लैक शीशे वाली गाड़ियां, प्रेशर हॉर्न, नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां, बिना नामपट्टियों वाले वाहन — अब इन सबकी शिकायत सीधे ट्रैफिक पुलिस तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही साथ शहरवासियों को वॉलेंटियर बनने के लिए एक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके बाद उन्हें एक आईडी कार्ड और ट्रेनिंग दी जाएगी. शिकायत मिलने पर ट्रैफिक पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी, और शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
रांची में ट्रैफिक वॉलेंटियर्स की ये नई पहल आने वाले समय में ट्रैफिक सिस्टम को और मजबूत बना सकती है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--