राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आयेंगी रांची : सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

Edited By:  |
rashtrapati dropadi murmu aaj aayengi ranchi rashtrapati dropadi murmu aaj aayengi ranchi

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो दिवसीय दौरे पर झारखण्ड आ रही हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी की शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी और इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे राजभवन चली जायेंगी. राष्ट्रपति राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगी. इससे पहले वे कुछ गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगी. शनिवार (15 फरवरी) को राष्ट्रपति बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेसरा) के प्लेटिनम जुबली समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने 2 दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. इसको लेकर रांची में विशेष तैयारियां की गई है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए रांची एयरपोर्ट से राजभवन और राजभवन से बीआईटी मेसरा तक बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

वहीं 14 व 15 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 14 फरवरी को राष्ट्रपति एयरपोर्ट से हरमू बाइपास होकर राजभवन पहुंचेंगी. इस दौरान आधा से एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जायेगा.

शनिवार को राष्ट्रपति का काफिला राजभवन से निकल कर दिन के 11:00 बजे बीआइटी मेसरा पहुंचेगी. समारोह में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति वहां से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी. दोपहर लगभग 12:45 बजे राष्ट्रपति का विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगी.

राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता जायेगा, ट्रैफिक को उसी हिसाब से खोल दिया जायेगा. ट्रैफिक रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग भी की जायेगी. कई जगह ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. ट्रैफिक संभालने के लिए ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों को हर रोड में तैनात किया जायेगा. उनकी सुरक्षा को लेकर एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, एएसपी सीसीआर सहित 10 आइपीएस, 20 से अधिक डीएसपी और काफी संख्या में जिला बल, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर और जवान को भी लगाये जायेंगे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---