राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 अगस्त को आएंगी झारखंड : धनबाद के IIT-ISM में आयोजित 45 वीं दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

Edited By:  |
rashtrapati dropadi murmu 1 august ko aayengi jharkhand rashtrapati dropadi murmu 1 august ko aayengi jharkhand

रांची:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू1अगस्त2025को झारखंडआ रही हैं. राष्ट्रपति धनबाद स्थित प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी- आईएसएम में आयोजित45वीं दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. यह समारोह संस्थान के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

राष्ट्रपति इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी,जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार डॉ. पी. के. मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी. समारोह के दौरान विभिन्न कोर्स पूरे करने वाले लगभग2000विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस संस्थान में आने वाली देश की तीसरी राष्ट्रपति होंगी. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद संस्थान का दौरा कर चुके हैं. वहीं,वर्ष2014में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

आईआईटी-आईएसएम धनबाद के लिए यह अवसर गर्व का क्षण है,क्योंकि शताब्दी वर्ष के इस खास आयोजन में देश की राष्ट्रपति की उपस्थिति संस्थान के गौरव को और बढ़ाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए संस्थान द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--