Bihar : आरा में किशोरी के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा, इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
 Rape of teenage girl in Ara  Rape of teenage girl in Ara

ARA : आरा के गीधा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, घटना के बाद पीड़िता द्वारा आरोपित के खिलाफ गीधा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस द्वारा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जबकि गिरफ्तार आरोपी उसी गांव का निवासी शिवाजी राय का पुत्र जय प्रकाश यादव है।

वहीं, इस मामले में गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली। सूचना के उपरांत हम लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पीड़िता का बयान भी कोर्ट में दर्ज कर दिया गया है और अभी सदर अस्पताल में उसके मेडिकल की प्रक्रिया की जा रही है।

इधर, दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता द्वारा कहा गया है कि बुधवार की रात्रि करीब 8 बजे आरोपित जयप्रकाश कुमार फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया और उसका हाथ पकड़ कर जबरदस्ती उसे पियनिया लेकर जा रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो वह उसे गांव में स्थित अपने घर पर लेकर गया। घर पर अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

वहीं, उसके द्वारा कहा गया है कि वह आरोपित को करीब एक वर्ष से पहचानती है और वह उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)