रांची में खुला रक्षा सम्पदा उप-कार्यालय : राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया उद्घाटन,रक्षा राज्य मंत्री ने जतायी खुशी

Edited By:  |
ranchi mein khula raksha sampda up karyalay ranchi mein khula raksha sampda up karyalay

रांची:रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित रक्षा सम्पदा उप-कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्यपाल संतोष गंगवार ने शुभारंभ किया.रक्षा सम्पदा उप-कार्यालय की स्थापना मोरहाबादी स्थित एसएसपी ऑफिस के पास किया गया. इस मौके पर राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा रांची में रक्षा सम्पदा उप-कार्यालय की स्थापना झारखण्ड राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी निर्णय है. जिससे राज्य में रक्षा भूमि प्रबंधन को अधिक सुदृढ़,प्रभावी एवं समयबद्ध बनाया जा सकेगा.

राज्यपाल ने कहा कि पूर्व में झारखण्ड राज्य के सभी जिलों एवं सैन्य स्टेशनों की रक्षा भूमि का प्रबंधन बिहार के दानापुर से किया जा रहा था. अब रांची में उप-कार्यालय की स्थापना से अब रक्षा भूमि से संबंधित मामलों में स्थानीय स्तर पर त्वरित,सरल एवं प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा. यह नया उप-कार्यालय प्रशासन एवं रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करेगा.


संतोष गंगवार ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम,साहस और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि हमारे सैनिक न केवल सीमाओं की रक्षा करते हैं,बल्कि आपदा के समय भी समर्पण भाव से सहायता के लिए आगे आते हैं. उनका जीवननेशन फर्स्टकी भावना का जीवंत उदाहरण है. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण विश्व में अद्वितीय है.

ऑपरेशन सिंदूरजैसे अभियान के माध्यम से हमारी सेना ने आतंकवाद के अड्डों को समाप्त कर यह स्पष्ट कर दिया कि यह नया भारत है. यदि मानवता पर हमला होगा,तो यह दुश्मन को कुचलना भी जानता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सैनिकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.आत्मनिर्भर भारतकी दिशा में रक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से देश की सैन्य शक्ति निरंतर सुदृढ़ हो रही है.

वहीं, रक्षा सम्पदा उप-कार्यालय की स्थापना समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहे. उन्होंने रक्षा मंत्रालय,भारत सरकार की पूरी टीम को बधाई दी. लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह कार्यालय राष्ट्र सेवा एवं सैनिक कल्याण की भावना को और मजबूत करेगा.


रांची से संतोष कुमार की रिपोर्ट