ईडी VS पुलिस : ईडी कार्यालय को घरने पर संजय सेठ ने की कड़ी आलोचना

Edited By:  |
ed vs police ed vs police

रांची:ईडी कार्यालय में रांची पुलिस की हुई रेड मामले पर झारखंड में सियासत गरमा गई है. इस मसले पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने इस पर बहुत ही अच्छा निर्देश दिया है. कोर्ट ने ईडी कार्यालय की सुरक्षा के लिए बीएसएफ तैनात करने का निर्देश दिया है.


उन्होंने ये भी कहा कि रांची पुलिस ने ही गबन मामले में आरोपी संतोष सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज था. अब वही रांची पुलिस उसे बचाने का काम कर रही है. संजय सेठ ने सख्त लहजे में कहा कि झारखंड को किसी भी सूरत में बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया है कि झारखंड में कानून का शासन ध्वस्त हो चुका है. झारखंड की पूरी शासन व्यवस्था भ्रष्टाचारियों के संरक्षण में लगी है.

रांची से राजेश पाठक की रिपोर्ट