मंदिर निर्माण को लेकर हिंसा मामला : देवघर में प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

Edited By:  |
mandir nirman ko lekar hinsa mamla mandir nirman ko lekar hinsa mamla

देवघर: मधुपुर के लालगढ़ में काली मंदिर निर्माण को लेकर हुई हिंसा मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय है. इसी कड़ी में मधुपुर थाना परिसर में देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी सौरभ के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई. इस मौके पर एसडीओ राजीव कुमार समेत दोनों पक्षो के दर्जनों लोग और शहर के बुद्धिजीवि भी शामिल हुए.

बैठक में अधिकारियों ने लोगों से मधुपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. किसी भी तरह के अफवाह से बचने की अपील की. वहीं, आम लोगों से कहा गया कि घटित घटना में उपद्रव फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट