बिहार में शराबबंदी की खुली पोल : शराबी पति से परेशान महिला ने 2 बच्चियों के साथ की खुदकुशी की कोशिश, RPF ने बचाया
छपरा: शराबबंदी वाले राज्य में आज भी शराब के कारण कई जिंदगी बर्बाद हो रही है. ताजा ममला बिहार के छपरा जिले से है जहां शराबी पति के प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बच्चियों के साथ छपरा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन से कट कर जान देने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि मौके पर मौजूद यात्रीगण एवं आरपीएफ जवानों ने तीनों को सकुशल बचाया. कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
बताया जा रहा है कि तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर निवासी महिला रुबी देवी पति के द्वारा शराब पीकर प्रताड़ित करने को लेकर अपने दो बच्चियों पल्लवी कुमारी एवं पलक कुमारी के साथ छपरा कचहरी स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन के सामने आकर जान देने की कोशिश की. तभी वहां मौजूद यात्रियों एवं आरपीएफ के जवानों ने आनन फानन में महिला को दोनों बच्चियों के साथ सकुशल बचाया. इसकी सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और सभी को बचाकर वहां रखा. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सारण के वरीय पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने तुरंत नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार को सूचना दी. उन्होंने दलबल के साथ कचहरी स्टेशन कैंपस पर पहुंचे. इसके बाद महिला को बच्चियों के साथ नगर थाना भेजा गया.
छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--