रांची में IIIT का दूसरा दीक्षांत समारोह : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 109 छात्र-छात्राओं के बीच बांटी डिग्रियां

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai iiit ka dusra dikchhant samaroh ranchi mai iiit ka dusra dikchhant samaroh

रांची : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रांची का दूसरा दीक्षांत समारोह आज जेयूटी सभागार नामकुम में हो रहा है. समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 109 छात्रों के बीच डिग्रियां बांटी. राष्ट्रपति के हाथों 10 छात्रों को मेडल मिली.

चेयरपर्सन अरुण जैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के अलावा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन समारोह में शिरकत कर रहे हैं. निदेशक डॉ. विष्णु प्रिय ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ट्रिपल आईटी का दूसरा दीक्षांत समारोह आज जेयूटी सभागार नामकुम में किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 102 स्नातक एवं 6 स्नाकोत्तर छात्रों के बीच डिग्रियां प्रदान की. एक को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है. समारोह में डिग्री लेने वाले छात्र छात्राओं ने शपथ लिया.

ट्रिपल आईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, ट्रिपल आईटी के निदेशक और डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन खुशी का दिन है. खुशी इसलिए डबल ट्रिपल हो जाती है कि इस मौके पर राष्ट्रपति मौजूद हैं. झारखंड में पिछले सौ साल से ज्यादा समय से गतिविधियां संचालित होती रही है. देश की सभी बड़ी इंडस्ट्रीज यही लगी है. कई बड़ी संस्थाएं संचालित होती रही है. यहां कई बड़ी शिक्षण और तकनीकी संस्थाएं हैं. उसी कड़ी में ट्रिपल आईटी भी है जो देश में अपना अलग स्थान बनाएगा.

आज तकनीकी का समय है.मानव रहित मशीन ऑपरेटेड फैक्ट्रियां चल रही है. प्रतियोगिताएं सभी क्षेत्र में है. आज आपको बेहतर तकनीकी शिक्षा आपको इस संस्थान से मिली है और आपके आने वाले जीवन में काफी काम आएगी. डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी खोलेगी सरकार. चार सौ करोड़ रुपए से खुलेगा. कम पढ़े लिखे लोगों को तकनीकी से जोड़ कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति, सीएम हेमंत सोरेन, ट्रिपल आईटी के निदेशक और डिग्री पाने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी है. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज आप काफी उत्साहित होंगे. एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं. एक नई यात्रा ट्रिपल आईटी रांची ने अपने कोर वैल्यू को बनाए रखा है.


Copy