रांची में धूमधाम से मना बुद्ध पूर्णिमा : जैप 1 में बने गौतम बुद्ध के मंदिर में किया गया विशेष पूजा अर्चना

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai dhumdham se mana budh purnima ranchi mai dhumdham se mana budh purnima

रांची : बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को जैप वन में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. बौद्ध धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है. इसे बुद्ध जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

इस विशेष अवसर पर राजधानी रांची के जैप वन परिसर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. इसमें जैप कमांडेंट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान पूरे विधि विधान के साथ एक शोभा यात्रा भी निकाली गई. शोभा यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पारंपरिक अनुष्ठान के तहत लोग श्रद्धा में लीन दिखे.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. जैप 1 में बना तिब्बती शैली का मंदिर राज्य का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है. यहां प्रत्येक वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशेष अनुष्ठान होता है. इस मंदिर का नाम साडू डुपलिंग गुम्बा है. इसकी स्थापना वर्ष 2002 में जैप वन परिसर में हुई और यह तिब्बती शैली में दो वर्षों में बनकर तैयार हुआ. इस मंदिर में पांच मूर्तियां और 15 मणि बेलन है. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां प्रभात फेरी निकाली गई. तीन दिन तक विशेष पूजा अर्चना करने के बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रमका आयोजनकिया गया है.