रांची में आज से खुला राजभवन उद्यान : आमलोग फ्री में 12 फरवरी तक देख सकेंगे पार्क की खूबसूरती

Edited By:  |
ranchi mai aaj se khula rajbhawan udyaan ranchi mai aaj se khula rajbhawan udyaan

रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निर्देश पर गुरुवार से राजभवन उद्यान का गेट खुल गया है. आमलोग राजभवन पार्क घूमने के लिए नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं. राजभवन के गेट नंबर 2 से लोग उद्यान में प्रवेश कर सकेंगे. राजभवन उद्यान जाने वाले लोगों को अपना पहचान पत्र साथ रखने का निर्देश दिया गया है. लोग आज यानि 06 फरवरी से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस पार्क की खूबसूरती को देख सकेंगे. राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए 12 फरवरी तक खुला रहेगा. उद्यान में अधिकतम 30 मिनट तक रहने की अनुमति होगी.

राजभवन उद्यान के पदाधिकारी ने बताया कि 6 फरवरी से उद्यान आमलोगों के लिए खोला जा रहा है. 12 फरवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोग उद्यान में प्रवेश कर पाएंगे. आम जनता के लिए राजभवन उद्यान खोला गया है. राजभवन घूमने आए जनता के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है.

राजभवन पार्क में कृत्रिम ऑक्टोपस,बच्चों का पार्क,कृत्रिम पहाड़ और झरने, लकड़ी की आर्ट गैलरी के साथ दीवारों पर सोहराय पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है. उद्यान को और खूबसूरत बनाने के लिए 20 हजार से अधिक गुलाब और मौसमी फूल लगे हैं. इसके साथ ही उद्यान में 500 विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे, जैसे संतरा, मौसमी, थाई अमरुद,सेब, बेर और तीन प्रकार के नींबू भी लगाये गये हैं.