रांची के तमाड़ में आकाशीय बिजली का कहर : वज्रपात की चपेट में आने से 2 बच्ची की मौत, 5 घायल
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां तमाड़ थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 2 युवती की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए तमाड़ सीएचसी भेजा गया जहां सभी का इलाज जारी है.
बता दें कि पहली घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के बाबईकुंडी गांव की है जहांअड़की के सोनपुर गांव से एक टेम्पो से12महिला धान रोपने के लिए बाबईकुंडी गांव आयी हुई थी. सभी महिलायें बाबईकुंडी गांव के समीप खेत में धनरोपनी का काम कर रही थी. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई जिससे 18 साल की नवमी कुमारी इसकी चपेट में आ गयी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना पुंडीदिरी गांव के शिव मंदिर टोला निवासी 16 वर्षीया रीना कुमारी खेत में धान की रोपनी कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी भी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं वज्रपात की घटना में घायलों में रायडीह गांव निवासी विनोता देवी (35वर्ष),ममता कुमारी (16वर्ष),कोठाडीह निवासी मंजेदारी कुमारी (15वर्ष) भी खेत में धान रोपनी के दौरान घायल हो गयी. इधर हिंन्द्रदीह निवासी शिवानी देवी (55वर्ष) खेत से घर जाने के क्रम में रास्ते में वज्रपात की चपेट में घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज तमाड़ सीएचसी में किया जा रहा है.