रांची के एसएसपी कार्यालय सभागार में कार्यशाला : IG मनोज कौशिक ने संगठित अपराध समेत विभिन्न अपराधों की गहराई से की समीक्षा, दिये अहम निर्देश
रांची : पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया. रांची के एसएसपी कार्यालय स्थित सभागार में यह कार्यशाला आयोजित की गई.
कार्यशाला में दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, नगर और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी और कई अनुसंधानकर्ताओं को संबोधित किया. इस एक दिवसीय कार्यशाला में संगठित अपराध, साइबर क्राइम और संपत्ति से जुड़े अपराधों की गहराई से समीक्षा की गई. इन अपराधों के सफल उद्भेदन, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और ठोस साक्ष्य संकलन की आधुनिक तकनीकों पर विस्तार से चर्चा हुई.
अधिकारियों को अनुसंधान के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों और कमियों को कैसे दूर किया जाए इस पर भी विशेष रूप से ब्रीफ किया गया और उन्हें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए ताकि अपराध के विरुद्ध कार्रवाई और अधिक प्रभावशाली हो सके.
पुलिस अधिकारियों द्वारा इस पहल को काफी सराहा गया और सभी ने बेहतर अनुसंधान के लिए प्रतिबद्धता जताई.
रांची से नैयर की रिपोर्ट—