पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर मचा बवाल : मधुबनी के कलुआही में नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां, भाजपा ने विपक्ष पर साजिश का लगाया आरोप
मधुबनी: बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के कलुआही हाई स्कूल मैदान में शनिवार को आयोजित सुपरस्टार पवन सिंह के कार्यक्रम में उस समय अफरा तफरी मच गया, जब पवन सिंह मंच पर नहीं पहुंच सके. विधायक विनोद नारायण झा के समर्थन में चुनावी सभा आयोजित किया गया था,लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया,फैंस की नाराजगी बढ़ती चली गई.
सूत्रों के अनुसार,पवन सिंह के नहीं आने से नाराज समर्थकों ने पंडाल में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कुर्सियां व बैनर फेंक दिए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत सुरक्षा बलों को तैनात किया.
इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्षी दलों पर कार्यक्रम को बिगाड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि विपक्ष ने अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया.
बताया जा रहा है कि पवन सिंह का हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से नहीं आ सका.इसके चलते वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. इसके बाद वहां नाराज लोगों ने पंडाल में तोड़फोड़ कर दी और कुर्सियां को फेंक कर काफी उपद्रव मचाया.





