रांची : माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो का आगाज,राज्यपाल ने झारखंड राज्य के खनिज संपदा पर डाला प्रकाश
रांची: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान मेंमाइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो काआगाज हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल हुए. राज्यपाल ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो में उद्योग जगत के तमाम लोग शामिल हुए.
इस मौके पर राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस शो का यह द्वितीय संस्करण है. आप लोगों के बीच में आकर अत्यंत खुशी हो रही है. झारखंड राज्य प्राकृतिक एवं खनिज संपदा से समृद्ध है. यह कहते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है. आगे कहा कि रतन गरबा झारखंड है और देश के खनन क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. खनन का 40% हिस्सा झारखंड में पाया जाता है. कोयला, लौह, अयस्क और बॉक्साइट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. राज्यपाल ने मौजूद सभी लोगों को शुभकामनाएं दी.
रांची से संदीप कुमार की रिपोर्ट





