बक्सर में निगरानी टीम ने की बड़ी कार्रवाई : प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्खी नारायण को 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

Edited By:  |
baxer mai nigrani team ne ki badi karrawai baxer mai nigrani team ne ki badi karrawai

बक्सर: बड़ी खबर बक्सर से है जहां जिले के ब्रह्मपुर के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लक्खी नारायण को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने10हजार रूपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही निगरानी टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर जरूरी कागजी कार्रवाई को निपटाने में जुट गई है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद घूसखोर बीईईओ को निगरानी की टीम पटना लेकर जाएगी.

हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनके खिलाफ किसने निगरानी से शिकायत की थी. फिलहाल निगरानी टीम इस मामले में मीडिया को कुछ जानकारी साझा नहीं की है. वहीं इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रखंड इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी विभागों में खलबली मच गई है.

बता दें कि लक्खी नारायण ब्रह्मपुर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी हैं तथा फिलहाल वे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में थे. गुरूवार को दोपहर बाद पटना से आई निगरानी की टीम ने उन्हें10हजार रूपए घूस लेते पकड़ा है. सूत्रों का कहना है कि वे संभवतः किसी शिक्षक से उसके काम के एवज में घूस की डिमांड किए थे,जिसकी शिकायत शिक्षक ने निगरानी विभाग से की थी.

बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट-