धनबाद : बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल, सदर अस्पताल में रास्ता बंद किए जाने से नाराजगी

Edited By:  |
dhanbad dhanbad

धनबाद: जिले के सदर अस्पताल परिसर के अंदर स्थित बार एसोसिएशन केमार्ग को बंद किए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है. जिसके विरोध में धनबाद बार एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. अधिवक्ताओं के पेन डाउन स्ट्राइक के कारण धनबाद कोर्ट परिसर में न्यायिक कार्य ठप हो गया हैं. जिससे न्यायालय आने वाले आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बार एसोसिएशन के अनुसार सदर अस्पताल परिसर से होकर बार भवन तक आने-जाने के महत्वपूर्ण मार्ग वर्षों से अधिवक्ताओं के आवागमन और वाहन पार्किंग के लिए बनाया गया था. हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा इस रास्ते पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जिससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी असुविधा हो रही.

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक विरोध मार्च भी निकाला था. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं करने पर सभी हड़ताल पर चले गए हैं.

इस संबंध में बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिवक्ता हमेशा कानून व्यवस्था और प्रशासन का सहयोग करते आए हैं, लेकिन प्रशासन का रवैया निराशाजनक है. जब तक रास्ता बहाल कर पार्किंग की स्थायी व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.