गिरिडीह : अवैध माइका कारोबार पर शिकंजा,55 टन अवैध माइका जब्त,दो गोदाम सील
Edited By:
|
Updated :29 Jan, 2026, 06:03 PM(IST)
गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड में प्रशासन ने अवैध माइका कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में खिजुरी पंचायत के बलियारी गांव में छापेमारी की. इस दौरान करीब 50 टन अवैध माइका जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान 70 बोरा माइका बरामद किया गया. साथ ही दो अवैध गोदामों को सील कर दिया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई से अन्य अवैध कारोबारों में हड़कंप मच गया है.





