रामराज मंदिर वार्षिकोत्सव में रामलीला का मंचन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया रामलीला का उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
ramraj mandir warshikotsav mai ramleela ka manchan ramraj mandir warshikotsav mai ramleela ka manchan

बाघमारा : धनबाद के बाघमारा स्थित चिटाहीधाम में श्री श्री रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह में सोमवार की रात रामलीला का मंचन किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चिटाहीधाम पहुंचे और रामलीला का विधिवत उद्घाटन किया.

चिटाहीधाम स्थित श्री श्री रामराज मंदिर वार्षिकोत्सव में पहुंचने पर बाबूलाल मरांडी का भव्य स्वागत किया गया. धनबाद सांसद ढुलू महतो,धनबाद विधायक राज सिन्हा,बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया.

नौ दिवसीय इस आयोजन में दिल्ली से आये कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी ने किया. कार्यक्रम में रामलीला मंचन के दौरान श्रीराम जन्म से जटायु वध तक कि प्रस्तुति की गई. सीता का स्वयंम्बर, शिव धनुध तोड़ने सहित कई अन्य प्रस्तुति देख उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

वार्षिकोत्सव मर आज भी रामलीला के अन्य प्रसंगों का मंचन किया जाएगा.