रामनवमी को लेकर यातायात में बदलाव : 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से मेन रोड में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
रांची : रामनवमी को लेकर शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. 6 अप्रैल को निकलने वाले मुख्य शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए दोपहर 1 बजे से ही मेन रोड में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद किया गया है.
बता दें कि रांची में विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाली झांकियों के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी ना हो,इसका विशेष ध्यान रखा गया है. यही वजह है कि रविवार शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. किशोरी यादव चौक से महावीर चौक होते हुए अपर बाजार के रास्ते शहीद चौक तक आने-जाने वाले मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर की ओर आने-जाने वाले मार्ग में भी वाहनों का परिचालन बंद किया गया है.
6 अप्रैल की सुबह 8 से 7 अप्रैल की सुबह 4 बजे तक शहर में सभी बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाया गया है. वहीं दोपहर 12:30 से रात 12:30 बजे तक शहर में भी सभी छोटे मालवाहक का परिचालन बंद किया गया है. 7 अपैल को होने वाले विसर्जन जुलूस के दौरान जरूरत के हिसाब से रूट डायवर्ट किया जाएगा. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने गुरुवार को जारी कर दिया है.
6 की दोपहर 1 बजे से मेन रोड में वाहनों की नो इंट्री,जुलूस समाप्ती तक डायवर्ट रूट से करना होगा परिचालन
रामनवमी जुलूस को लेकर 6 अप्रैल की दोपहर एक बजे से ही मेन रोड में वाहनों की इंट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. जुलूस समाप्ति तक वाहन सवार को मेन रोड में आने-जाने की इजाजत नहीं होगी. वाहन सवार को डायवर्ट रूट से ही परिचालन करना होगा. वाहन सवार को रोकने के लिए विभिन्न सड़कों पर ड्रॉपगेट बनाए गए हैं जहां अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
ड्रॉपगेट पर तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वाहन सवार को किसी भी हाल में आगे जाने की अनुमति नहीं देंगे.
6 अप्रैल की दोपहर एक बजे से इन मार्गों पर बंद रहेगा सभी वाहनों का परिचालन
किशोरी यादव चौक से अपर बाजार होते हुए महाबीर मंदिर चौक के रास्ते शहीद चौक और अपर बाजार से महाबीर मंदिर चौक के रास्ते किशारी यादव चौक की ओर आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
एसएसपी आवास से कचहरी चौक होते हुए शहीद चौक की ओर जाने वाले मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही परिचालन कर सकेंगे एवं उसी जगह से अन्य मार्ग पर परिचालन करेंगे.
जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक और रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कचहरी चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
एसएन गांगुली रोड/ विष्णु गली/ बुधिया गली और राधेश्याम गली से मेन रोड की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
चर्च रोड से मेन रोड की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
वूल हाउस के पास से मेन रोड की ओर आने वाले वाहनों की इंट्री बंद रहेगी.
कर्बला चौक से रतन पीपी की तरफ आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की ओर जाने वाले वाहनों की इंट्री बंद रहेगी.
चुटिया बाजार रोड में दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज,सुजाता चौक की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---