मां छिन्नमस्तिका मंदिर में चैत्र नवरात्र की पूजा : महाअष्टमी पर फूलों से भव्य रूप से सजा मां का दरबार
रामगढ़:प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में चैत्र नवरात्र पर महाअष्टमी में मां महागौरी की भव्य पूजा की गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां की पूजा की. इस मौके पर आज के दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर को रंग बिरंगी फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है. खूबसूरत लाइटिंग पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में की गई है. इससे मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है. जो भी श्रद्धालु यहां आ रहे हैं,वह फूलों की सजावट को देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.
मंदिर में फूलों की भव्य सजावट
चैत्र नवरात्र शरू होने से पहले कोलकाता से आए कारीगरों की टीम ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर को फूलों की सजावट से भव्य रूप दिया. कोलकाता,दिल्ली,बेंगलुरु और अन्य स्थान के फूलों से पूरे मंदिर प्रक्षेत्र को सजाया गया है. फूलों की ऐसी सजावट मां भगवती के दरबार को भव्यता प्रदान कर रहा है. रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर सजने के बाद पूरा क्षेत्र खुशबू से महक उठा है.
वहींमंदिर के वरिष्ठ पुजारी पोपेश पंडा ने बताया कि हर वर्ष चैत्र नवरात्र में फूलों से मंदिर को भव्य बनाया जाता है. मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के साथ-साथ मंदिर परिसर में की गई फूल और लाइट की सजावट लोगों को और भी आनंदित कर रही है. मां छिन्नमस्तिका का यह मंदिर जागृत सिद्धपीठ है,जो भी भक्त माता के इस मंदिर में आते हैं माता का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
वहीं रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है.
रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--