चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा : झारखंड में भाजपा की स्थिति और खराब होगी
चाईबासा : जिस प्रकार से देश में भाजपा की जो स्थिति बनी है व झारखंड राज्य में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के बढ़ते जनाधार से राज्य में भाजपा की स्थिति और खराब होगी. यह बातें आज सनसाईन होटल डोबरोबासा में झामुमो जिला समिति की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने कही. मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता के द्वारा राज्य सरकार की ओर से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है. दीपक बिरुआ ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला समिति में नए पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का कार्य करने की जरूरत है.
विधायक निरल पूरती ने कहा कि हेमंत सरकार में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति में बदलाव आया है. इसके तहत आधी आबादी को आज मैया सम्मान योजना जैसे विशेष कार्य से सम्मान देने का कार्य चल रही है. इस कारण से भी महिलाओं में शसक्तीकरण की क्रांति आई है. इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कि हेमंत सरकार में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति में बदलाव आया है जिसके तहत जिले में कृषि व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है. जिसे हमारे झामुमो कार्यकर्ता के द्वारा आम जनता को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है. संगठन ही पार्टी की रीढ़ है इसलिए कार्यकर्ता के बिना यह संभव नहीं है.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि झामुमो के महाधिवेशन में जिले से 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय नेतृत्व ने जिला समिति को कार्यभार दिया है, उसी प्रकार से जिले की झामुमो कार्यकर्ता के द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. सभा को आंदोलनकारी चिन्तिकरण आयोग के सदस्य भुनेश्वर महतो ने भी संबोधित किया. सभा में जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन,सुभाष बनर्जी,मोनिका बोईपाई,जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान,जिला सचिव राहुल आदित्य,सह सचिव विश्वनाथ बाड़ा,जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी,दिनेश चंद्र महतो,विकास कुमार गुप्ता,कैसर परवेज,इकबाल अहमद,निसार अहमद डोगर,मानाराम कूदादा,राजनारयण तुबिद,मंगल तुबिद,मूचिया हसदा,राहुल तिवारी,सतीश सुंडी,बामिया माझी,बंधना उरांव,देवेन बारी,मुन्ना सुंडी,तूराम बिरुली,प्रदीप लागुरी,सोंगा बिरुली,मंगल सिंह तीयू,अकबर खान,जगदीश अल्डा,जुडिया सिंकू,बबलू गोडसोरा,जवाहर बोईपाई,लाला राउत,शशि भूषण पिंगुआ,राजेश पिंगुआ,जाने आलम,ताराकांत सीजूई,सुनील बुड़,सागर महतो,लखन हेंब्रम,गणेश बोदरा,राजू सिंह,रंजीत यादव,महेंद्र तिरिया,दुर्गा चरण देवगम,सिल्बाइरिस तिर्की समेत जिले के प्रखंड एवं नगर समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की जबकि सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने की. धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव राहुल आदित्य ने किया.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--