रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का वोटिंग समाप्त : कुल मतदान का प्रतिशत 67.96% रहा, 228152 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
Edited By:
|
Updated :27 Feb, 2023, 07:23 PM(IST)
Reported By:
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज शाम 5 बजे वोटिंग समाप्त हो गया. कुल मतदान का प्रतिशत 67.96% रहा. कुल मतदाता जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया- 228152. वहीं पुरुष मतदाता- 115931 एवं महिला मतदाता- 112221 रहे. मतदान में यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो और एनडीए के उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने अपनी जीत का दावा किया है.
अब रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के सभी उम्मीदवारों को 2 मार्च का इंतजार है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज हुए मतदान के बाद 2 मार्च को मतगणना होगी.