रामगढ़ में आज दूसरे दिन भी दिखा बंदी का असर : छात्र 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
ramgarh mai aaj dusre din bhi dikha bandi ka asar ramgarh mai aaj dusre din bhi dikha bandi ka asar

रामगढ़: नियोजन नीति के खिलाफ रामगढ़ जिले के छात्र सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने नेशनल हाइवे को घंटों जाम रखा. सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हुई.

आपको बता दें कि 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ रामगढ़ में आज दूसरे दिन भी विरोध का दौर जारी है. ग्रामीण और छात्रों ने सड़क पर निकलकर एनएच-33 पर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसके कारण आज दूसरे दिन भी लंबी दूरी की बसें, मालवाहक वाहन, यात्री वाहन कम चल रहे हैं. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया है. बंदी के दूसरे दिन नेशनल हाइवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. कोठार फ्लाईओवर के नीचे कोठार फ्लाईओवर मोड़, टायर मोड़ सहित जिले के कई जगहों पर ग्रामीण और छात्र नियोजन नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.


Copy