रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : हो रही वोटिंग, 405 बूथों में 244 अति संवेदनशील, सुरक्षा सख्त


RAMGARH : झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गयी है। मतदान के पहले दौर में ही मतदान केन्द्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। उपचुनाव को लेकर भारी उत्साह दिख रहा है।
405 मतदान केंद्रों पर कराया जा रहा है। 405 बूथों में से 244 को अति संवेदनशील और 114 को संवेदनशील चिह्नित किया गया है।यहां 14 निर्दलीय समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। उपचुनाव में 1.61 लाख महिलाओं सहित 3.34 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कांग्रेस ने इस सीट से ममता देवी के पति बजरंग महतो को मैदान में उतारा है। महतो के सामने आजसू की सुनीता चौधरी हैं। बता दें कि एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस विधायक ममता देवी की अयोग्यता के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां चुनाव के लिए आजसू का बीजेपी के साथ गठबंधन है। दूसरी ओर कांग्रेस को उसके सहयोगी जेएमएम का समर्थन है।