रामदास अठावले के बयान पर सिसायत : हेमंत सरकार के मंत्री ने किया पलटवार,कहा-राज्य में बीजेपी 2039 तक सत्ता में नहीं आने वाली

Edited By:  |
ramdas athawle ke bayan par siyasat ramdas athawle ke bayan par siyasat

बोकारो: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के झारखंड दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री द्वारा छात्रवृत्ति की राशि देने और हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार के साथ आने का न्योता देने के बयान पर हेमंत सरकार के मंत्री ने बयान दिया है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने हताशा में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस राज्य में बीजेपी 2039 तक सत्ता में नहीं आने वाली है. इसीलिए असफल प्रयास किया जा रहा है.

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने जो गलतियां की है वह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का इस तरह का बयान चिंताजनक और निंदनीय. संघीय ढांचे में केंद्रांस हमारा अधिकार है. ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि, पेयजल विभाग की राशि, पंचायती राज विभाग की राशि हमें दी नहीं जा रही है और मंत्री कहते हैं कि हमारे साथ आएंगे तो विकास की रफ्तार तेज होगी. आगे उन्होंने कहा कि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं याचना नहीं कर रहे हैं.