बड़ी कामयाबी : लोहरदगा में डायन बिसाही के आरोप में 3 लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
badi kamyabi badi kamyabi

लोहरदगा :बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग बरटोली गाँव में डायन बिसाही के आरोप में 3 लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. 8 अक्टूबर यानि बुधवार रात को हत्यारों नेपति-पत्नी और9साल के बच्चेकोकुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दियाथा.

लगा कर पति,पत्नी और 9 साल के बच्चे की कुदाल और पत्थर से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थीं।जिसको लेकर

बताया जा रहा है कि पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग बरटोली गाँव में डायन बिसाही के आरोप में 3 लोगों की हत्या मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. इस हत्या कांड में शामिल तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक,लोहरदगा द्वारा तत्काल वेदांत शंकर,अनुमंडल पुलिस,पदाधिकारी किस्को के नेतृत्व में एकSITटीम का गठन कर फोरेंसिक टीम को घटनास्थल ले जाकर गहन अनुसंधान हेतु निर्देश दिया गया. राँची से आये फोरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. इस हत्या कांड की गंभीरता को देख कर डॉग स्कॉड को बुला कर घटना स्थल की जाँच कराई गई.

इसी बीच अनुसंधान के कम में घटना कारित करने में कुछ संदिग्ध अभियुक्तों की संलिप्तता की जानकारी प्राप्त हुआ,जिसके आधार पर तत्काल कारवाई करते हुए 48 घंटो के अन्दर इस वीभत्स हत्या कांड में शामिल तीन (3) अभियुक्त 1. सुखनाथ नगेशिया पिता चऔरु उर्फ चमरु नगेशियाा ग्राम केकरांग बरटोली,थाना पेशरार 2. बिंदेश्वर नगेशिया पिता बलदेव नगेशिया ग्राम केकरांग बरटोली,थाना पेशरार 3. संचरवा नगेशिया पिता भादे नगेशिया ग्राम केकरांग बरटोली,थाना पेशरार को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में उपयोग किये गए खून लगा कुदाल एवं पत्थर को अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना का उद्देश्य मृतका बिफनी नगेशिया का ओझागुणी तथा झाड-फूँक में लिप्त होना बताया गया. अभियुक्तों को अंधविश्वास था कि अभियुक्त सुखनाथ नगेशिया की पत्नि का गर्भपात एवं निरंतर बीमारी तथा बिंदेश्वर नगेशिया की माँ का बीमारी का कारण बिफनी नगेशिया के द्वारा किया ओझागुणी तथा झाड-फूँक था. प्रतिशोध की भावना से ग्रसित होकर तीनों अभियुक्तों ने बिफनी नगेशिया एवं परिवार को जान से मारने की योजना बनाई और 8 अक्टूबर की मध्यरात्रि में इस वीभत्स हत्या कांड कोअंजामदिया.